IPL 2020: Shikhar Dhawan ने Rohit-Raina को छोड़ा पीछे, IPL में पूरे किए 5000 Runs | वनइंडिया हिंदी

2020-10-21 129

Delhi Capitals opener Shikhar Dhawan on Tuesday became the fourth Indian batsman to score 5,000 runs in the Indian Premier League during their encounter against Kings XI Punjab in Dubai. Shikhar Dhawan who brought up his fourth IPL fifty reached the landmark with a six off Ravi Bishnoi.

आईपीएल के 38वें मैच में शिखर धवन ने आईपीएल में वो करके दिखाया, जो आजतक कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं कर सका है। धवन ने आईपीएल में लगातार दो सेंचरी लगाने का खास रिकॉर्ड अपने नाम किया, उनसे पहले किसी भी बल्लेबाज ने ऐसा नहीं किया है। पंजाब के खिलाफ खेले मैच में धवन ने 61 गेंदों में 106 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

#ShikharDhawan #IPL2020 #KXIPvsDC